सियाचिन में शहीद हुआ नीरज चौधरी का पार्थिव शरीर कल पहुंचेगा देवघर के कजरा गांव , टंडेरी घाट में होगा अंतिम संस्कार।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देवघर,झारखंड: वीरगति को प्राप्त शहीद नीरज चौधरी का पार्थिव शरीर कल देवघर के कजरा गांव पहुंचेगा , सियाचिन में देश की रक्षा के दौरान वो वीरगति को प्राप्त हुए कजरा गांव में उनके घर पर मातम छाया हुआ है। मां पिता दादा चाचा सहित गांव के लोगों का रो रो के बुरा हाल है ।शहीद नीरज चौधरी 2022 में अग्निवीर के तहत देश के सुरक्षा के लिए सियाचिन में मौजूद थे। देश की रक्षा के दौरान वो शहीद हो गए ।शहीद नीरज चौधरी के चाचा संतोष चौधरी ने बताया कि नीरज बचपन से ही देश की सेवा के लिए जाना चाहते थे अग्नि वीर के तहत वह देश की सेवा के लिए सियाचिन में मौजूद थे और वही वीरगति को प्राप्त हो गए उनसे काफी लगाव रहा है बचपन से ही उनको पाला और बड़ा किया आज इस समय काफी दुख हो रहा है लेकिन गर्व की बात है कि देश की रक्षा के लिए वह शहीद हुए हैं।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें