डोडा खरीदने जा रहे दो लोग दो गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए बरामद 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चाईबासा: डोडा खरीदने जा रहे दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार लोगों में सराईकेला-खरसावा जिला अंतर्गत थाना कुचई (दलभंगा ओ०पी०) के जोम्बरों निवासी जोहन पूर्ती व मार्टीन सोय शामिल है। दोनों के पास से डेढ़ लाख रूपया नगद पाया गया। पूछताछ के दौरान बताया गया कि ये डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से लिया हुआ पैसा है।  9 सितंबर को टेबो थाना मुख्य गेट के सामने चाईबासा-खूँटी मुख्य सड़क पर वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार Anti Crime Checking किया जा रहा था। वाहन जाँच के क्रम में बंदगाँव की तरफ से आती एक मोटरसाईकल को जांच हेतु रोका गया। उक्त मोटरसाईकल में सवार 1. जोहन पूर्ती 2. मार्टीन सोय दोनों थाना कुचई (दलभंगा ओ०पी०) जिला सराईकेला-खरसावा के जोम्बरों निवासी के पास से डेढ़ लाख रूपया नगद पाया गया। पूछताछ के दौरान इनके द्वारा बताया गया कि ये डोडा खरीदने के लिए व्यापारी से लिया हुआ पैसा है एवं ये दोनों के विरूद्ध पूर्व में डोडा खरीद बिक्री एवं परिवहन करने के आरोप में काण्ड दर्ज है। जिस संदर्भ में टेबो थाना काण्ड सं0 09/2025, दिनांक 09.09.2025, धारा 15/28/29 एन०डी०पी०एस० अंकित किया गया है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें