भुरकुंडा, भदानी नगर, बरकाकाना और बासल थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर की गई शांति समिति की बैठक,  पतरातू सीओ भी रहे शामिल।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ,झारखण्ड: रामगढ़ जिले के भुरकुंडा ,भदानी नगर, बरकाकाना और बासल थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, भदानी नगर थाना ओपी प्रभारी अख्तर अली, बासल थाना प्रभारी कैलाश कुमार पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता, वही बरका काना थाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने की। बैठक में मुख्य रूप से पतरातू अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया पतरातु इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह शामिल हुए। मौके पर पुलिस ने दुर्गा पूजा शांति और सद्भाव के साथ मनाने की अपील की साथ ही पूजा के दौरान किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों की सूचना दूरभाष एवं व्हाट्सएप पर तुरंत पुलिस को देने की बात कही गई है। थाना प्रभारी ने कहा की पूजा के दौरान और सभी पंडालों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी शांति व्यवस्था भंग करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं बैठक में पूजा के दौरान व्यवस्था और सुविधाओं को लेकर पुलिस और क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों के बीच चर्चा हुई।मौके पर अंचलाधिकारी मनोज चौरसिया ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति को पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य है, साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात की गई।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।