घाटशिला: अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में शुक्रवार 19 सितंबर को रक्तदान महादान के तहत एक दिवसीय रक्त दान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से किया गया है।ज्ञात हो कि अनुमंडल अस्पताल में दूर दराज से गरीब और जरूरतमंद महिलाओं का सिजेरियन के द्वारा प्रसव कराया जा रहा है। जिसमें उनको खून की अधिक रूप से आवयश्कता होती है।
आप सभी से आग्रह है कि आप सभी इस पुनित कार्य के लिए बढ़ चढ़कर उन गरीब और जरूरतमंद महिलाओं के लिए रक्त दान करने में अपनी भागीदारी का निर्वाह करते हुए जरूरतमंद महिलाओं का ढेर सारा दुआओं रूपी आशीर्वाद का फल पायें।
इस बात की जानकारी उपाधीक्षक राजेंद्र नाथ सोरेन एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक मयंक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी गई है।
