पलामू बाल सुधार गृह में नाबालिग ने की आत्महत्या, बाथरूम में मिला शव ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू, झारखंड : पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र के बाल सुधार गृह में आज दोपहर एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक नाबालिग को 8 अगस्त को गढ़वा जेल से यहाँ लाया गया था। पुलिस ने इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन मौत की सही वजह जानने के लिए गहन जाँच शुरू कर दी गई है। सुधार गृह में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।डीएलएसए (DLSA) के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि घटना की जाँच हर पहलू से की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना के कारणों की जाँच में जुटी हुई है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।