पलामू, झारखंड : पलामू जिले के शहर थाना क्षेत्र के बाल सुधार गृह में आज दोपहर एक नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में बाथरूम के अंदर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृतक नाबालिग को 8 अगस्त को गढ़वा जेल से यहाँ लाया गया था। पुलिस ने इसे शुरुआती तौर पर आत्महत्या का मामला बताया है, लेकिन मौत की सही वजह जानने के लिए गहन जाँच शुरू कर दी गई है। सुधार गृह में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।
डीएलएसए (DLSA) के सचिव राकेश रंजन ने बताया कि घटना की जाँच हर पहलू से की जाएगी ताकि यह पता चल सके कि नाबालिग ने यह कदम क्यों उठाया। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बच्चों की काउंसलिंग की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन की टीम घटना के कारणों की जाँच में जुटी हुई है।
