साहिबगंज, झारखंड : आदिवासी कल्याण छात्रावास के सैकड़ों छात्रों ने शुक्रवार को साहिबगंज कॉलेज में तालाबंदी करके बीएड फीस बढ़ोतरी का विरोध जताया। वही कुलपति के नाम प्राचार्य को मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र के माध्यम से कहा कि साहिबगंज कॉलेज अत्यंत पिछड़े क्षेत्र में पड़ता है। पढ़ने के लिए ग्रामीण क्षेत्र से अत्यंत पिछड़े छात्र छात्राएं आते है। बीएड सत्र 2025-27 में 88 हजार फीस से बढ़ाकर एक लाख 30 हजार कर दिया है। जो छात्र हित में न्याय संगत नहीं है। आर्थिक रूप से कमजोर छात्र छात्राएं फीस बढ़ोतरी के कारण बीएड करना कठिन हो जाएगा। पढ़ाई में परेशानी होगी।
छात्रों की परेशानी को देखते हुए फीस 88 हजार ही रहने दिया जाए। अन्यथा महाविद्यालय में आर्थिक तालाबंदी व अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा। मौके पर छात्र नायक श्रीलाल मुर्मू, पूर्व छात्र नायक मनोहर टुडु, विनोद मुर्मू सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
