गुमला,झारखंड : गुमला पूसो थाना क्षेत्र के पुसो निवासी स्व० मोहर महतो का दस वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार महतो जो अपने ननिहाल साहिजना में बृहस्पतिवार को कोयल नदी में नहाने गया था। अचानक पानी में डूब गया। इसके बाद शुक्रवार देर शाम एनडीआरएफ की टीम ने घाघरा पहान टोली से उसके शव को निकाला।
मृतक के परिजनों ने घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रिंस और उसका छोटा भाई कल शाम को सहीजाना में स्कूल से आने के बाद पास के कोयल नदी में नहाने के लिए चले गए। नहाने के क्रम में छोटा भाई फिसल कर नदी में गिर गया। इसके बाद प्रिंस तुरंत से उसको बचाने के लिए नदी में कूदा और छोटे भाई को किनारे की ओर धकेल दिया।लेकिन नदी की तेज धार में प्रिंस स्वयं बह गया।कल देर शाम तक ग्रामीणों एवं परिवार द्वारा खोजबीन किया गया।लेकिन शव का पता नहीं चल पाया।इसके बाद सुबह प्रशासन के द्वारा एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।
एनडीआरएफ की टीम ने पूरे दिन ढूंढने के बाद शुक्रवार देर शाम घाघरा पहान टोली के कोईल नदी से लाश को बरामद किया और बाहर निकाला। इसके बाद पूसो थाना प्रभारी ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया।बताया गया कि बच्चों के पिता का 6 साल पहले देहांत हो चुका है और घर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने के कारण वे दोनों भाई अब सहीजाना स्थित अपने ननिहाल में ही रहते थे।
इस दर्दनाक घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। साथ ही पूरे पूसो गांव में मातम छाया हुआ है।
