लातेहार के अमरवाडीह पंचायत में करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत, एक भाई को बिजली की चपेट में आया देख दूसरा गया था बचाने।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लातेहार, झारखंड : लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड अंतर्गत अमरवाडीह पंचायत के बजरमरी ग्राम में सोमवार देर शाम बिजली करंट की चपेट में आने से दो चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतको की पहचान प्रकाश उरांव 24 वर्ष पिता गणेश उरांव एवं विनय उरांव 25 वर्ष पिता सुरेश उरांव दोनों आपस में चचेरे भाई, ग्राम बजरमरी,चेडरा थाना बारियातु निवासी के रूप में हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विनय अपने घर के छत के ऊपर बिजली तार में लगे बोदी को तोड़ रहा था इसी दौरान करंट की चपेट में आ गया वहीं उसे करंट लगता देख उसका चचेरा भाई गणेश दौड़कर उसे बचाने गया और उसने भी बिजली के तार को पकड़ लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद परिजनों द्वारा घायलावस्था में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया जहां डॉक्टर अशोक कुमार ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।