पति ने पत्नी के साथ किया घिनौना कार्य,पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीर वायरल करने वाला पति गिरफ्तार |

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोड्डा/झारखण्ड 


साथ जीने साथ मरने की कसमे खाने वाला पति ही जब हैवान निकल जाए तो इसे आप क्या कहेंगे !

एसा ही एक बारदात की खबर झारखण्ड के गोड्डा जिले से आई है,जहाँ पति ने पीटीआई-पत्नी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है ,हैवान पति ने अपनी ही पत्नी के कुछ निजी तस्वीर को शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया,जहां पीड़ित पत्नी की ल्किहित शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पीटीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है|

पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी पति

घटना के बारे में बताया जा रहा है की गोड्डा जिले के  हनवारा थाना क्षेत्र के एक गांव की विवाहिता महिला ने हनवारा थाना में अपने ही पति पर गम्भीर आरोप लगाते अपनी कुछ निजी तस्वीर वायरल करने की लिखित आवेदन दी थी| पीड़ित महिला के लिखित आवेदन  पर पुलिस ने  आरोपी पति के विरुद्ध हनवारा थाना में  कांड संख्या 50/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए सुसंगत धारा के तहत आरोपी पति के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चला रही थी| इसी दौरान हनवारा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी पति को थाना क्षेत्र के नारायणी गांव से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। इस बाबत हनवारा थाना प्रभारी राजन कुमार राम ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने बिहार के बांका जिला अंतर्गत धोरैया थाना के जयपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अरमान अंसारी,पिता-ताहिर अंसारी के विरुद्ध अपने निजी तस्वीर को वायरल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसके आलोक में गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि आरोपी पति हनवारा थाना क्षेत्र के नारायणी गांव में आया हुआ है जहां से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गोड्डा भेज दिया गया है ।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool