परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने रविवार को लगातार दुसरे दिन घाटशिला में किया जनसंपर्क।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला 

23 सितंबर को घाटशिला के राजस्टेट मैदान में आयोजित होने वाली परिवर्तन यात्रा विशाल जनसभा को सफल बनाने के लिए घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने घाटशिला प्रखंड अंतर्गत टुमांगडुंरी,चुनुडिह एवं कालिंदीपाड़,मनोहर कोलोनी में ग्रामीणों संग जनसंपर्क किया। पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में परिवर्तन यात्रा विशाल जनसभा में भाग लेने का आवाह्न किया।

लक्ष्मण टुडू ने संबोधन में कहा झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने राज्य की जनता के साथ धोका किया है,राज्य के युवाओं को ठगने का काम किया प्रदेश सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप एक भी काम नहीं किया है। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता के नाम पर छला है। भ्रष्टाचार में डूबे हेमंत सोरेन ने भारत की लोकतांत्रिक प्रथाओं के साथ खिलवाड़ किया।आदिवासियों में कुछ लोगो के ही हालात सुधरे है,लेकिन आदिवासियों का बड़ा तबका है जो गरीबी और बेबसी की जिंदगी जी रहा है। यह सरकार गरीब विरोधी सरकार है,प्रदेश में आये दिन दुष्कर्म, हत्या, लूटपाट व मारपीट की घटनाएं हो रही हैं।

 

मौके पर मंडल अध्यक्ष कौशिक कुमार,विजय पांडेय,बुद्धेश्वर मार्डी,संजय तिवारी, पोल्टू सरदार, काल्टू मन्ना,कमल बेरा,शंकर कालिंदी सहित कई लोग मौजूद थे

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l