स्वर्गीय मोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट मनीफीट में 01अक्टूबर को

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में जमशेदपुर के मनीफिट डीवीसी ग्राउंड में आगामी 01 अक्टूबर को स्वर्गीय मोहन सिंह की याद में एक दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस बात की जानकारी जमशेदपुर में SSCN NEWS के साक्ची स्थित ऑफिस में SSCN न्यूज़ के डायरेक्टर कैपटेन प्रशांत सिंह”पुतुल” ने एक संवाददाता सम्मलेन कर के बतायी|

मोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट की जानकारी देते प्रशांत सिंह”पुतुल” एवं अन्य

दिवंगत पत्रकार स्व.मोहन सिंह की याद में आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का सफलतम 18वां साल है। यह टूर्नामेंट लोकप्रिय न्यूज़ चैनल SCCN NEWS के संस्थापक  मोहन सिंह के याद में आयोजित किया जाता है। टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए प्रशांत सिंह पुतुल ने बताया कि हर साल 1 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। यह टूर्नामेंट दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में शहर के अलावा शहर से बाहर की कुल 32 टीमें इसमें भाग ले रही है| जहाँ  विजेता टीम को खूबसूरत ट्रॉफी के साथ 60 हजार रुपये  नकद व उपविजेता टीम को खूबसूरत ट्रॉफी के साथ 40 हजार रूपए का नगद पुरस्कारप्रदान किया जाएगा| जबकि तीसरे और चौथे  स्थान पाने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ पांच -पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इस टूर्नामेंट में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 सितंबर निर्धारित किया गया है. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली इच्छुक टीमें धर्मेंद्र 7209436291, रतन पलसानिया 6200811042, और  राजेश सिंह से मोबाइल नम्बर  9264223465 पर संपर्क कर सकते है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool