जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का निधन l

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर


मंगलवार की सुबह 6:05 बजे टाटा मेन हॉस्पिटल में हो गया. उनके निधन से परिवार में शोक की लहर फैल गई है.जानकारी के मुताबिक प्रेमबती देवी का अंतिम संस्कार बुधवार, 01 जनवरी 2025 को उनके एग्रिको आवास से प्रारंभ होगा. इस दुखद घटना पर परिवार, दोस्त और शुभचिंतक गहरे शोक में हैं. प्रेमबती देवी के निधन से उनके परिवार और समस्त समुदाय में शोक की लहर है

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

चाईबासा आज पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मंझारी प्रखंड क्षेत्र अवस्थित तोरलो डैम का मंझगांव विधायक श्री निरल पुरती, जिला दण्डाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, उप विकास आयुक्त श्री संदीप कुमार मीणा एवं अपर उपायुक्त श्री प्रवीण केरकट्टा द्वारा निरीक्षण किया गया।