पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा घाटशिला के सुदूरवर्ती गांवों में बांटा कम्बल और गर्म कपड़े।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घाटशिला/पूर्वी सिंहभूम


पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के द्वारा मंगलवार को घाटशिला से 20 किलोमीटर दूर सुदूर बसे गाँव में जरूरत मंद लोगो के बीच ठंढ से बचने के लिए कम्बल , स्वेटर, ग्लब्स, और मुरी का लड्डू, का वितरण किया गया।
घाटशिला मुखिया पार्वती मुर्मू बैदनाथ मुर्मू कलचिति गांव निवासी मानिक मुर्मू तथा मातादीन अग्रवाल की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम
अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल, महामंत्री राजेश रिंगसिया,आनंद अग्रवाल घाटशिला,लीलू अग्रवाल घाटशिला, सुभाष शाह, उमेश शाह, विवेक चौधरी, विकास सिंघानिया, मोहित अग्रवाल, आशीष खन्ना, अक्षय अग्रवाल, सिद्धार्थ खंडेलवाल ,अंकित अग्रवाल,अजीत शाह, तुषार जिंदल, गौरव जवानपुरिया,मोहित शाह, शिवम् चेतानी,अमन नरेडी के साथ काफी संख्या में मारवाड़ी महिला समाज की महिलाएं भी मौजूद रही।
इस आयोजन के लिए स्थानीय मुखिया और ग्रामीणों ने मारवाड़ी जिला सम्मेलन की काफी सराहना की है और इनके प्रति आभार जताया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

जमशेदपुर मे कड़ाके की ठंड पड़ रही है और इस तरह के ठंड को देखते हुए सामाजिक संस्था महिला शक्ति संघ के द्वारा भुईयाडीह स्थित पटेल नगर सामुदायिक भवन में कंबल वितरण और टुसू पर के मौके पर साड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool