रामगढ़
आज दीशुम गुरु शिबू सोरेन का 81 वां जन्मदिन बड़ी धूम-धाम से रामगढ़ जिले के भुरकुंडा स्थित झारखन्ड मुक्ति मोर्चा के पार्टी कार्यालय में केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव सह हजारीबाग जिला के मुख्य संयोजक संजीव बेदिया ने केक काटकर सर्वप्रथम सीबू सोरेन के फोटो को केक खिलाया गया तत्पश्चात पार्टी कार्यालय में मौजूद तमाम कार्यकर्ता ने जमकर शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए साथ ही साथ शिबू सोरेन की लम्बी उम्र की कामनाएं की गई ।संजीव बेदिया ने कहा की हम सभी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करते हैं की ।स्वस्थ रहे और लंबी आयु दें। पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक आसपास के लोगों को खिलाया और खाये।