युट्यूबर मनोज दे कि फॉरच्यूनर कार ने ऑटो में मारी जोरदार टक्कर, दो घायल, मौके से फरार हुए युट्यूबर….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

धनबाद


क्षेत्र के यूट्यूबर मनोज दे ने अपनी सफेद फोर्चुनर गाड़ी से ऑटो में मारी जोरदार टक्कर मार दी जिसमे युट्यूबर मनोज दे बाल बाल बच गए,जबकि इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका ईलाज एस.एन.एम.एम.सी.एच अस्पताल के चल रहा है।

बताया जा रहा है कि युट्यूबर मनोज दे अपने साथियों के साथ पार्टी मानकर और नशे की हालत में अपने फॉरच्यूनर कार संख्या-JH10CY0023 से जा रहा था और इनकी गाड़ी तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइयां मोड के समीप जैसे ही पहुंची अनियंत्रित होकर एक ऑटो में जाकर जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो पर सवार दो लोग गंभीड़ रूप से घायल हो गया है जिसको स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद सेएस.एन.एम.एम.सी.एच अस्पताल पहुंचाया गया जहां इन दोनों घायलों का ईलाज चल रहा है।वही घटना के बाद युट्यूबर मनोज दे वहां से फरार हो गया है।

MANOJ KUMAR
Author: MANOJ KUMAR

Leave a Comment

और पढ़ें

गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool


गिरिडीह जिले के गांडेय स्थित दासडीह पेट्रोल पंप के पास बुधवार को एक तेज रफ्तार सफारी कार ने गांडेय अंचलाधिकारी मो. हुसैन के वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।जिससे वाहन पलट गया।गांडेय-गिरिडीह मुख्यमार्ग पर दासडीह पेट्रोल पंप के पास हुए इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।