सारंडा का बदलता परिदृश्य’ को समझाने के लिए आज जुटेंगे दिग्गज, विधायक और पर्यावरणविद सरयू राय के नेतृत्व में रांची प्रेस क्लब में होगा आयोजन।
बारिश से बेहाल जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में राहत की किरण बनीं विधायक पूर्णिमा साहू, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कार्यकर्ताओं के संग प्रभावित लोगों के बीच तिरपाल का किया वितरण
बागबेड़ा में स्कूली बच्चों के बीच योग दिवस मनाया गया, योग शरीर को निरोग एवं स्वस्थ बनाती है, योग गुरु ने कहा।
पूर्व सीएम रघुवर दास पाकुड़ जाने के क्रम में पहुंचे दुमका, मीडिया से हुए मुखातिब , हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला।
मधेपुरा के फुलौत थाना मे पदस्थापित 55 वर्षीय हावलदार ओकील सिंह ने अपने सरकारी पिस्टल से सिर मे गोली मारकर किया आत्महत्या,मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।
बोकारो: पहली बरसात में ही नवनिर्मित पूल की निर्माण की गुणवत्ता की खुली पोल, नवनिर्मित पूल का गार्डवाल गिरा, आवागमन ठप।
सारंडा का बदलता परिदृश्य’ को समझाने के लिए आज जुटेंगे दिग्गज, विधायक और पर्यावरणविद सरयू राय के नेतृत्व में रांची प्रेस क्लब में होगा आयोजन।
बारिश से बेहाल जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में राहत की किरण बनीं विधायक पूर्णिमा साहू, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कार्यकर्ताओं के संग प्रभावित लोगों के बीच तिरपाल का किया वितरण
बागबेड़ा में स्कूली बच्चों के बीच योग दिवस मनाया गया, योग शरीर को निरोग एवं स्वस्थ बनाती है, योग गुरु ने कहा।
पूर्व सीएम रघुवर दास पाकुड़ जाने के क्रम में पहुंचे दुमका, मीडिया से हुए मुखातिब , हेमंत सरकार पर जमकर बोला हमला।
मधेपुरा के फुलौत थाना मे पदस्थापित 55 वर्षीय हावलदार ओकील सिंह ने अपने सरकारी पिस्टल से सिर मे गोली मारकर किया आत्महत्या,मामले की तफ्तीश मे जुटी पुलिस।