पलामू में सड़क हादसे में सेना के जवान की मौत, लेह लद्दाख के इलाके में थी तैनाती

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पलामू : चैनपुर थाना क्षेत्र के बराव में दिवंगत सेना के जवान राजेंद्र ठाकुर का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ लहले नदी तट पर किया गया। मंगलवार की सुबह रांची से मेजर अविलेश भारती के नेतृत्व में आए सैनिको नें जवान के पार्थिव शरीर को ताबूत में डाला और परेड करते हुए तिरंगा में लपेटा गया और फूल माला अर्पित किया। इसके बाद पूरे सम्मान के साथ गाड़ी में रखकर श्मशान घाट की ओर निकल पड़े। श्मशान घाट पर परेड करते हुए शरीर से तिरंगा हटाया गया और 21 रायफल की फायरिंग के बीच मृतक के 85 वर्षीय पिता चंद्रधन ठाकुर नें मुखाग्नि दी ।पूरे रास्ते जवान की शवयात्रा को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी थी और लोग भारत माता की जय के जयघोष कर रहे थे । श्मशान घाट पर भी कई गांव के काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचकर श्रद्धांजली अर्पित की।आपको बताते चले कि रविवार की रात बरांव निवासी सेना के जवान राजेंद्र ठाकुर की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई थी।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें