सिदगोड़ा में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला से चेन छिनतई, बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लाइट पोस्ट के समीप छोटा दुर्गापूजा मैदान के पास दिनदहाड़े एक  महिला की बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली । घटना के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गये. घटना शनिवार सुबह करीब 8.30 बजे की है । जहां घर के बाहर वॉक कर रही महिला को बदमाशों ने निशाना बनाया । पीड़ित महिला संजना झा ने बताया कि वह शनिवार को मॉर्निंग वॉक कर रही थी. तभी बाइक सवार एक बदमाश उनकी रेकी कर रहे थे । तभी पीछे से एक बाइक आयी और वह कुछ दूर पर रुकी. बाइक सवार बदमाश पैदल ही उनकी ओर आया और झपट्टे से चेन छिनकर मौके से फरार हो गया । इसकी शिकायत उन्होंने सिदगोड़ा थाना में की है, जहां मौके पर पुलिस पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है ।महिला ने बताया कि सोने की चेन की कीमत करीब 50 हजार रुपये थी। वहीं विजय नारायण ने बताया कि 15 दिन के भीतर सिदगोड़ा में यह दूसरी बार चेन छिनतई का मामला है. 15 दिन पहले भी सिदगोड़ा दुर्गा पूजा मैदान के समीप से महिला की चेन छिनतई हुई थी, अब यह दूसरी घटना है । गौरतलब है कि जमशेदपुर में चेन छिनतई की घटना में काफी इजाफा हुआ है ।

आए दिन शहर के गली मोहल्ले में घटना सामने आ रहा है ।बीते 15 दिन में सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में छिनतई की यह दूसरी घटना हो चकी है । घटना के बाद अगर पुलिस को सूचना भी दी जाती है, लेकिन पुलिस न चीजें बरामद कर पा रही है और न ही चोर गिरोह को ही पकड़ पाती है । फिलहाल पुलिस को शिकायत कर दी गयी है । पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी के सहयोग से आगे की कार्रवाई में जुट गयी है ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें