महिला पतंजलि योग समिति के द्वारा तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण शिविर आयोजित।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : ओम् शांति महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में तीन दिवसीय सर्व रोग निवारण शिविर का आयोजन आज दूसरे दिन टेल्को जागृति पार्क में संपन्न हुआ। इस शिविर की विशेष तैयारी योग शिक्षिका बहन शारदा जी के मार्गदर्शन में हुई । शिविर की शुरुआत ओम् उच्चारण और मंत्रों के साथ हुई । जिससे पूरे वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।मुख्य अतिथि में बिहार झारखंड की महिला प्रभारी सुधा झा मन्दिर के अध्यक्ष मंजु सिंह, को पतंजलि के अंग वस्त्र व शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। उन्होंने अपना हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पतंजलि की बहनों से मिलकर आज मैं बहुत खुश हूँ।

योग के महत्व पर विचार

शिविर में उपस्थित राज्य की आदरणीय बहन सुधा झा ,सह जिला प्रभारी गौरी कर, संवाद प्रभारी प्रेमलता प्रसाद, मीडिया एवं कोषाध्यक्ष प्रभारी इराक्षि सामल, महामंत्री करुंधरा सिंह ने योग के लाभ बताए ।उन्होंने कहा कि एक महिला के स्वस्थ रहने से पूरा परिवार स्वस्थ रहता है। इसी के साथ आदरणीय बहन सुधा जी के द्वारा सभी बहनों का सम्मान किया गया ।जब वही महिला योग शिक्षिका बनकर कक्षाएं लेती है । तो पूरे मोहल्ले को स्वस्थ करती है, जिससे योग का प्रचार-प्रसार होता है। शिविर का समापन हास्यासन और शांति पाठ के साथ हुआ । जिसमें सभी प्रतिभागियों ने आंतरिक शांति व सकारात्मकता ऊर्जा का अनुभव किया।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें