वाराणसी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले दिनों हुए आतंकवादियों के कायराना हमले और इसके बाद भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर नापाक पड़ोसी पाकिस्तान जो आतंकवाद का आका बनकर बैठा है उसके सैन्य ठिकाने और आतंकवादियों के मजलिसों पर हमला कर मुंहतोड़ जवाब दिया गया।
सेना के इस शौर्य और विजय गाथा से पूरा हिंदुस्तान का ज़र्रा-ज़र्रा आह्लादित और गौरवान्वित महशुश कर रहा है।
और इसको लेकर विभिन्न समुदायों और संगठनों के द्वारा विजय तिरंगा यात्रा निकाला जा रहा है।
इसी क्रम मे सर्व वैश्य समाज समिति एवं रोटरी क्लब वाराणसी सेंट्रल कमेटी के द्वारा संयुक्त रूप से भारतीय सेना के शौर्य को नमन करने और ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता का जश्न मनाने के उद्देश्य से विजय तिरंगा यात्रा निकाली गयी,जो हमारे देश के प्रति हमारी एकता और समर्थन का प्रतीक है।इस विजय तिरंगा यात्रा की शुरुआत वाराणसी के मलदहिया स्थित स्वतंत्र भारत गणराज्य के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा से की गई जहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर सभी समाज के पदाधिकारियों द्वारा माल्यार्पण कर इस यात्रा का शुभारंभ डीजे की धुन पर राष्टगान की मनमोहक उद्घोष के साथ कि गयी।
इस दौरान भारत माता की आकर्षक झांकी के साथ 250 फीट लंबा और 10 फुट चौड़ा तिरंगा ध्वज लेकर एस्कॉर्ट करते हुए बैंड की धुन पर विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई,जो बरवस ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा था और सभी मे देशहित की भावना जगा रहा था।
इसके साथ ही भारत के जल,थल और नव तीनो सेनाओं के प्रतीक के रूप में निकली गयी झांकी भी काफी ओजपूर्ण एहसास कराता रहा।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मंत्री रविन्द्र जायसवाल के साथ रोटरी क्लब वाराणसी के अध्यक्ष पवन कुमार सिंह,सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के साथ काफी संख्या में पवित्र नगरी काशी के आम और खाश जनमानस ने अपनी सहभागिता निभाई।
