जेएससीए चुनाव में संजय पांडे की जीत पर साकची में लड्डू वितरण और आतिशबाजी ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में सोमवार को साकची बड़ा गोलचक्कर के समीप झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नव निर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव सौरभ तिवारी एवं पूरी टीम की जीत की खुशी में लड्डू वितरण एवं आतिशबाजी की गई। इस मौके पर राकेश साहू ने कहा कि संजय पांडे जैसे कर्मठ और समर्पित व्यक्ति के नेतृत्व में झारखंड क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि क्रिकेट प्रतिभाओं को अब बेहतर मंच मिलेगा और झारखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर और अधिक रोशन होगा। युथ इंटक के राष्ट्रीय महासचिव नितेश राज ने संजय पांडे को उपाध्यक्ष बनने पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी जीत क्रिकेट प्रेमियों और युवाओं के लिए प्रेरणा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे, जिन्होंने पूरे जोश और उत्साह के साथ जीत का जश्न मनाया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से कांग्रेस प्रदेश सचिव प्रिंस सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश झा, बलदेव सिंह, युवा कांग्रेस के महासचिव कमलेश साहू, जिला सचिव मुकेश यादव, महिला कांग्रेस नेत्री संध्या दास, संतोष गुप्ता, गौतम साहू, सागर साहू, अमित कुमार, वेदांत कुमार, हर्ष गुप्ता, सुनील रविदास, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें