हरहरगुट्टू के मुखिया की हत्या के लिए खरीदी गई पिस्टल, दो गिरफ्तार ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र में बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। कोचाकुली निवासी दीपक साहू उर्फ भगना ने हरहरगुट्टू के मुखिया चोटराय मुर्मू की हत्या की योजना के तहत ₹30 हजार में पिस्टल खरीदी थी। यह हथियार उसने बागबेड़ा के दुर्गाबाड़ी मैदान डीबी रोड निवासी अजय कुमार से लिया था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दीपक साहू ने अपने किराए के मकान की अलमारी में पिस्टल छिपाकर रखा है। इस सूचना के आधार पर जब छापेमारी की गई तो पिस्टल बरामद हो गई। पुलिस की पूछताछ में दीपक ने स्वीकार किया कि वह हरहरगुट्टू के मुखिया चोटराय मुर्मू की हत्या करना चाहता था, इसी कारण उसने अजय कुमार से हथियार खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।

 

प्रेस कांफ्रेंस के बाद दोनों आरोपियों को मेडिकल जांच के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें