बोकारो- रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर भीषण सड़क हादसा हुआ। भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत छाई लेकर जा रही हाईवा ट्रक ने एफसीआई का चावल लेकर कर जा रही एलपी ट्रक और ट्रेलर को टक्कर मार दी, जिससे छाई लदा हाईवा ट्रक चालक वाहन में फंस गया। इधर बोकारो रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 घंटों तक जाम रहा ।घटना बोकारो रामगढ़ सीमा क्षेत्र सोंधव्य घाटी के गोला थाना क्षेत्र की है ।
