पलामू: मोहम्मदगंज और हैदरनगर थाना क्षेत्र के सीताचुआं के इलाके में टॉप माओवादी कमांडर नितेश यादव के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो रही है यह मुठभेड़ सोमवार की शाम सात बजे के करीब शुरू हुई है, जो आज सुबह तक इलाके में गोलीबारी जारी है, पुलिस और सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. मौके से एक नक्सली कमांडर तुलसी भूइंया के शव बरामद होने की भी सूचना है, जबकि एक AK 47 बरामद होने की सूचना है ।
मुठभेड़ में 15 लाख के इनामी नितेश यादव को भी गोली लगने की सूचना है, पलामू एसपी रीष्मारमेशन समेत टॉप अधिकारी इलाके में कैम्प कर रहे हैं।हालांकि नक्सलियों के मारे जाने की अभी तक अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है।
