पंचायत समिति सदस्यों ने विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर जताया आक्रोश।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर : जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य स्थाई समिति वित्त अंकेक्षण योजना विकास समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. प्रमुख पानी सोरेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक की सूचना संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से दी गई थी, लेकिन वे बैठक में अनुपस्थित रहे. इस कारण पंचायत समिति सदस्यों को सवालों के जवाब नहीं मिल सके, जिससे वे असंतुष्ट और आक्रोशित हैं।जमशेदपुर प्रखंड के प्रमुख पानी सोरेन ने कहा कि आगामी शुक्रवार को पंचायत समिति सदस्य जिला उपायुक्त से मिलकर विभागीय पदाधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे. यदि उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो वे एकजुट होकर प्रखंड विकास कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे. बैठक में उप प्रमुख शिव कुमार हांसदा, पंचायत समिति सदस्य सतबीर सिंह बग्गा, सुशील कुमार, सोनिया भूमिज, सरिता त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें