जामताड़ा : सदर प्रखंड अंतर्गत भरचण्डी गांव में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी सड़क शिलान्यास करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने मीडिया से बात करते हुवे केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान हुवे हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को नालायक कहते हुए इस्तीफे की मांग की है। डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थस्थल केदारनाथ है, श्रद्धालु बाबा केदारनाथ की दर्शन कर अपने घर परिवार की खुशी मांगते हैं। लेकिन समाचार मिलता है कि केदारनाथ दर्शन को गए और वापस लौटने के दौरान हेलीकॉप्टर क्रेश में मारे जाते हैं। एक बच्चा समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई। घटना की खबर सुनकर मेरा आत्मा को झकझोर कर रख दिया। इसमें जिमेवार कौन है, उड्डयन मंत्री ने सिंगल इंजन हेलीकॉप्टर चलाने का आदेश कैसे जारी किया ये बहुत ही घातक है। उड्डयन मंत्री ने प्राइवेट कंपनी अम्बानी और अदानी को फायदा पहुंचाने को लेकर सिंगल इंजन की हेलीकॉप्टर चलाने की इजाजत दी। मंत्री ने प्रधानमंत्री से अम्बानी और अदाणी पर लगाम लगाने की मांग करते हुए उड्डयन मंत्री का इस्तीफा लेने की भी मांग की है।
