जमशेदपुर: जमशेदपुर और सरायकेला जिले में छिनतई और चोरी की घटनाओं का मोस्ट वांटेड चांद उर्फ लंगड़ा को जमशेदपुर की जुगसलाई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जुगसलाई पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर उसे गिरफ्तार किया है.आपको बता दें कि जमशेदपुर और सरायकेला जिले में 8 से 10 मामला इस पर दर्ज है.वही पुलिस ने इसके पास से सोने का चैन, चांदी और पर्स, आईफोन, टैब समेत कई सामान बरामद किया है.
डीएसपी लॉ एन्ड ऑडर ने प्रेस वार्ता मे जानकारी दी है, उन्होंने कहा कि कई दिनों से इसकी जमशेदपुर और सराइकेला पुलिस को तलाश थी, मगर हर समय यह चकमा देकर फरार हो जाया करता था, मगर गुप्त सूचना मिली की चांद उर्फ़ लंगड़ा जुगसलाई क्षेत्र मे है, जिसके बाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया, टीम ने इसे गिरफ्तार किया. डीएसपी ने कहा कि यह शातिर चोर है. काफी दिनों से इसकी तलाश थी, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है.
वही इसने अपने कई साथियों के नाम भी बताया है, जल्द पुलिस उन लोगों की गिरफ़्तारी कर लेगी.
