पाकुड़ (हिरणपुर): झारखंड के पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घाघरजानी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां रिश्तों की परिभाषा ही बदल गई। 45 वर्षीय दो बच्चों की मां और 21 वर्षीय युवक के बीच पनपा प्रेम अब विवाह में तब्दील हो गया, और हैरानी की बात यह कि इस विवाह का आयोजन महिला के पहले पति ने ही सार्वजनिक रूप से करवाया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला और युवक के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब बात खुलकर सामने आई, तो गांव में चर्चा और तनाव का माहौल बन गया। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सबको चौंका दिया।
महिला के पति ने गाँव की भरी पंचायत में पहले पत्नी के माथे से सिंदूर पोंछा, हाथों से चूड़ियाँ उतरवाई, और फिर उसी मंच पर उसकी शादी उसके प्रेमी से करा दी।
यह पूरा वाकया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ इसे प्रेम की स्वतंत्रता का उदाहरण मान रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक ढांचे और पारिवारिक व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी बता रहे हैं।
