बारिश से बेहाल जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में राहत की किरण बनीं विधायक पूर्णिमा साहू, विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कार्यकर्ताओं के संग प्रभावित लोगों के बीच तिरपाल का किया वितरण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर: पिछले तीन दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के कारण शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, विशेषकर तटीय और निचले इलाकों में जलजमाव और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। ऐसे समय में जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू की संवेदनशीलता सामने आई हैं। शनिवार को उनके सौजन्य से भुइयांडीह स्थित कल्याणनगर में बाढ़ से प्रभावित दर्जनों जरूरतमंद परिवारों के बीच तात्कालिक राहत के रूप में तिरपाल का वितरण किया गया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव के नेतृत्व में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर प्रभावित लोगों को तिरपाल भेंट किया। गौरतलब है कि क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों की सूची पहले ही तैयार कर ली गई थी, जिससे राहत सामग्री का वितरण व्यवस्थित रूप से किया जा सके। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव ने कहा कि भारी बारिश के कारण उत्पन्न हालात को देखते हुए विधायक पूर्णिमा साहू के निर्देश पर ज़रूरतमंद तक राहत सामग्री पहुंचाई गयी है। जिसमें कल्याणनगर के प्रभावित लोगों के घर जाकर तिरपाल भेंट किया गया है। इस कार्य में स्थानीय कार्यकर्ताओं का भी सहयोग मिल रहा है। विधायक पूर्णिमा साहू हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और आवश्यकतानुसार आगे और भी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। वहीं, लोगों ने मानवीय पहल एवं संवेदनशीलता के लिए विधायक पूर्णिमा साहू के प्रति आभार जताया है। इस अवसर पर रंजीत सिंह, मिथिलेश साव, संतोष कुमार, अरुण मिश्रा, मुन्ना साव, दिलीप पासवान, राहुल यादव, राजेन्द्र साव, नीरज केवर्तो, सुभाष मुखी, रामचंद्र प्रसाद व अन्य मौजूद रहे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें