पाकुड़ में मनाया गया 76वां वन महोत्सव, सांसद-विधायक ने किया पौधारोपण।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाकुड़ : महेशपुर प्रखंड के जब्दी खरियोपाड़ा में सोमवार को 76वां वन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सांसद विजय कुमार हांसदा, महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, उपायुक्त मनीष कुमार, डीएफओ सौरभ चन्द्रा और डीडीसी महेश संथालिया समेत कई जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद सभी अतिथियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।सांसद हांसदा ने कहा कि वन महोत्सव को एक त्योहार की तरह मनाना चाहिए। लोगों को अपने निजी जमीन पर भी पेड़ लगाने चाहिए ताकि शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके।विधायक मरांडी ने कहा कि हर पेड़ को परिवार के सदस्य जैसा समझकर उसकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। डीसी मनीष कुमार ने बताया कि “प्रोजेक्ट प्रकृति” और “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पाकुड़ जिले में अब तक 37 हजार पौधे लगाए गए हैं। अगले तीन माह में 1 लाख पौधों का लक्ष्य है। उन्होंने लोगों से कम से कम दो पौधे लगाने की अपील की और नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई।डीएफओ सौरभ चन्द्रा ने कहा कि पौधारोपण के साथ उसकी देखभाल भी ज़रूरी है। इस वर्ष जिले में 1 लाख 12 हजार पौधे लगाए जाने की योजना है.कार्यक्रम के दौरान जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत लाभुकों को आवास, साइकिल, पेंशन, मक्का, बैग, रेस्क्यू किट, मत्स्य जाल एवं बैंक लिंकेज की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।मौके पर जनप्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण, अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें