36 घंटे में हजारीबाग में अपराधियों का तांडव: आगजनी, डकैती और फायरिंग की तीन बड़ी घटनाओं को दिया अंजाम।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में अपराधी 36 घंटे में तीन बड़े घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में ही सनसनी फैला दी है. सोमवार देर रात को सड़क निर्माण में लगे आठ गाड़ियों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया है. यह घटना बड़कागांव के जोराकात के आसपास की है . रविवार को अपराधियों ने जेवर दुकान में सात राउंड फायरिंग की थी तो सोमवार के सुबह ही हजारीबाग के ओकनी में एक घर में अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था।

वही हजारीबाग जिले में कोयला ट्रांसपोर्टिंग सड़क निर्माण में लगी मेसर्स पूजा इंटरप्राइजेज एजेंसी के वाहनों को अपराधियों ने सोमवार की रात आग के हवाले कर दिया. यह सड़क एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए चरही बड़कागांव के जोराकाट तक बनाई जा रही थी.अपराधियों ने निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी मशीनें, दो हाईवा ट्रक, एक ग्रेडर मशीन, एक पानी का टैंकर और एक जनरेटर को आग लगाकर जला दिया. घटना को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किसी उग्रवादी संगठन का हाथ है या फिर किसी अपराधी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि लगभग 35 की संख्या में हथियार के साथ अपराधी पहुंचे और उन्होंने आगजनी की घटना का अंजाम देते हुए स्थल पर दो कर्मचारियों के साथ हल्की हाथापाई भी की और वहां से फरार हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लेवी की मांग को लेकर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही बड़कागांव थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और पुलिस के द्वारा ही सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस घटना से इलाके में निर्माण कार्य ठप पड़ गया है और मजदूरों एवं अधिकारियों में भय का माहौल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन भी घटना अस्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की जांच की और बताया कि घटना में अज्ञात उग्रवादी का ही हाथ है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है और न ही किसी प्रकार की लेवी वसूली की सूचना का लेटर ओर फोन है पूरे मामले की जांच कर रहे है जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें