जमशेदपुर: इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज बड़ी संख्या में इंटरमीडिएट के बच्चों ने जुलूस निकाला और उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया।इन बच्चों का कहना था कि अभी जो छात्र-छात्रा है, जहां पढ़ रही है। वह यथा स्थिति बन रहे। सुमित पाल ने बताया कि जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज, वर्कर्स कॉलेज, विमेंस कॉलेज, ग्रैजुएट कॉलेज, यह सभी डिग्री कॉलेज है।
सरकार ने डिग्री कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई समाप्त करने का नोटिस दे दिया है। जो बच्चे पढ़ रहे हैं, उन्हें किसी दूसरे स्कूल में नामांकन करने को कहा गया है ,जबकि यहां इंटर कॉलेज कहीं है ही नहीं। ऐसी स्थिति में बच्चों के समक्ष बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। बिना किसी तैयारी के 5000 बच्चे कहां जाएंगे? इसी बात को लेकर इंटरमीडिएट बचाओ संघर्ष समिति ने आज जोरदार प्रदर्शन किया।
स्कूली छात्राओं का कहना था कि हमारे भविष्य से खिलवाड़ ना करें। हम लोग पढ़ाई कर रहे हैं, हमारी पढ़ाई बर्बाद होगी। दूसरा कहीं इंटरमीडिएट कॉलेज नहीं होने के कारण हम लोग कहां पढ़ने जाएंगे।
