जमशेदपुर: पिछले दिनों खटिक समाज के राष्ट्रीय संगठन, “अखिल भारतीय खटिक समाज” ने जिला कांग्रेस कमिटी, पूर्वी सिंहभूम के कार्यकारी जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सोनकर को झारखंड राज्य का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। विदित हो कि श्री धर्मेन्द्र सोनकर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष होने के अलावा ओबीसी कांग्रेस के कोल्हान प्रभारी भी हैं और वे अपनी संगठनात्मक क्षमता और जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ के लिए जाने जाते हैं।धर्मेन्द्र सोनकर की दलित-पिछड़े और आदिवासी वर्ग के युवाओं के बीच विशेष लोकप्रियता है और अपनी लोकप्रियता एवं जमीनी पकड़ के कारण ही वे संगठन के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कुछ उच्च पदाधिकारियों के बेहद करीबी माने जाते हैं। ऐसे में, धर्मेन्द्र सोनकर को खटिक समाज के सबसे मजबूत संगठन द्वारा धर्मेन्द्र सोनकर को प्रदेश अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है।
मीडिया से बातचीत में धर्मेन्द्र सोनकर ने “अखिल भारतीय खटिक समाज” के वरीय पदाधिकारियों और समाज के बड़ें-बुजुर्गों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आने वाले एक महीने के भीतर वे प्रदेश के सभी जिलों में खटिक समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने का काम करेंगे, ताकि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सामाजिक-राजनीतिक अर्थिक सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
