आस्था ज्वेलर्स लूटकांड का बोकारो पुलिस ने किया उद्भेदन, डेढ़ करोड़ के जेवरात बरामद।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखण्ड, बोकारो : झारखंड के बोकारो जिले के चास थाना इलाका स्थित आस्था ज्वेलर्स से बीते सोमवार की शाम करोड़ रुपये की ज्वेलरी लूट कांड में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस घटना से जुड़े 6 आरोपियों को बोकारो पुलिस ने बिहार पुलिस की एसटीएफ के मदद से 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से चार को पटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र से जबकि दो की गिरफ्तारी मोतिहारी जिले के छपवा इलाके से हुई है। बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बोकारो पुलिस ने आस्था ज्वेलर्स से लूटे गए 1 करोड़ 50 लाख रुपए के सोने की जेवरात बरामद कर लिया है। अपराधियों के पास से लूटकांड में इस्तेमाल किए गए स्विफ्ट डिजायर कार, चोरी की एक मोटरसाइकिल और लूटे गए 23 सोने की अंगूठी, 4 सोने का हार, 1 ब्रेसलेट व 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। लुट कांड की पटकथा बिहार के बेऊर जेल से लिखी गई थी, जेल में बंद अपराधी अविनाश श्रीवास्तव ने ही इस लूटकांड की वारदात अंजाम देने की जिम्मेदारी करण उर्फ देवा व राहुल पटेल उर्फ डायमंड और बीरू उर्फ रोनित को दिया गया था। अपराधियों ने पुलिस को बताया कि घटना के पहले हम तीन लोग 12 जून को पश्चिम बंगाल के पुरुलिया स्थित एक होटल में ठहर वहां से बोकारो आकर दो दिनों तक आस्था ज्वेलर्स दुकान और चौक चौराहे की रेकी की और फिर हम लोग वापस बिहार चले गए। फिर दोबारा 23 जून हम तीनों अपने साथियों के साथ वापस बोकारो आए और स्विफ्ट डिजायर कार को चास आईटीआई मोड के पास खड़ा कर दो मोटरसाइकिल में सवार होकर चार लोग आस्था ज्वेलर्स पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम दिया। प्लान के मुताबिक हम चारों दुकान में घुसे और सोने के जेवर दिखाने को कहा इसी बीच हथियार दिखाकर सोने और नगदी लूट थैले में चास आईटीआई मोड पहुंच धनबाद के रास्ते बिहार चले गए।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें