झारखंड, लोहरदगा : लोहरदगा में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,वही जिले के सभी नदियों का जलस्तर अपने उफान पर है वही लोहरदगा से राजधानी रांची और बेड़ो जाने वाले रोड में बड़े पुल के पास भोक्ता नाला में तेज बहाव हो रहा है जिससे पुल से ऊपर पानी का जलस्तर बढ़ गया हैं। जिससे इस रोड में चलने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है। वही एक मोटरसाइकिल चालक अपने मोटरसाइकिल के साथ बीच नदी में फंसा हुआ था जिसे ग्रामीण और प्रशासन के द्वारा काफी प्रयास के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि उसकी मोटरसाइकिल तेज बहाव में बह गई।
फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नदी के तेज बहाव में आने जाने का प्रयास नही करे। आने जाने वालों रास्ते पर जिले के सभी बीडीओ और पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नदी के आसपास ज्यादा ध्यान रखा जाए ।
