लगातार हो रही बारिश से सभी नदियां उफान पर, बरही नदी पर मोटरसाइकिल सवार युवक फसा, ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से बची युवक की जान,मोटरसाइकिल बहा।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

झारखंड, लोहरदगा : लोहरदगा में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ,वही जिले के सभी नदियों का जलस्तर अपने उफान पर है वही लोहरदगा से राजधानी रांची और बेड़ो जाने वाले रोड में बड़े पुल के पास भोक्ता नाला में तेज बहाव हो रहा है जिससे पुल से ऊपर पानी का जलस्तर बढ़ गया हैं। जिससे इस रोड में चलने वाले लोगों का आवागमन बाधित हो चुका है। वही एक मोटरसाइकिल चालक अपने मोटरसाइकिल के साथ बीच नदी में फंसा हुआ था जिसे ग्रामीण और प्रशासन के द्वारा काफी प्रयास के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि उसकी मोटरसाइकिल तेज बहाव में बह गई।

फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि नदी के तेज बहाव में आने जाने का प्रयास नही करे। आने जाने वालों रास्ते पर जिले के सभी बीडीओ और पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नदी के आसपास ज्यादा ध्यान रखा जाए ।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।

बुरुडीह डैम कैफेटेरिया समीप हीरागंज के किसान परमानंद नामाता की चार बीघा जमीन में लगे करेले की सब्जी के पौधे को असामाजिक तत्वो ने किया पूरी तरह बर्बाद, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने पीड़ित किसान की खेती का किया निरीक्षण, पीड़ित किसान न्याय कि गुहार लगाने जाएंगे घाटशिला थाना।

घाटशिला मुख्य सड़क से अमाई नगर पुल तक आरईओ एवं पार्षद फंड जिप सदस्य करण सिंह उर्फ टिंकू द्वारा बनाए जाएंगे 2 पीसीसी सड़के, कई वर्षों की बहुप्रतीक्षित 2 सड़के कि मांग पुरी होने से आम राहगीरों – लोगों में दोहरी खुशियों का संचार।

सोनाखून गांव के समीप एनएच 18 फोरलेन पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्कूटी सवार 21 वर्षीय युवक की मौत, पश्चिम मेदिनीपुर के दाईचंकरिया गांव निवासी बुद्धेश्वर माहता पश्चिम बंगाल का है रहने वाला।।