जमशेदपुर : जमशेदपुर में कुल 10 जगहों से महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे धूमधाम से निकाली जा रही है.वहीं साकची का उत्कल एसोसिएशन में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गईं.रथ यात्रा में झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय भी शामिल हुए.दोनों नेता एक साथ भगवान जगन्नाथ के इस रथ यात्रा में शामिल हुए.उसके बाद बारी बारी से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की और झारखंड की ख़ुशहाली की कामना की.इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि ओड़िशा के साथ साथ झारखण्ड और अन्य प्रांतों में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूरे धूमधाम से निकाली जा रही है. उन्होंने झारखण्ड समेत तमाम देश वासियों को रथ यात्रा की बधाई दी.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ से कामना करता हूँ कि झारखण्ड में सुख,शांति और समृद्धि आए.
वहीं विधायक सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर में पूरे श्रद्धा और भावपूर्ण के साथ आज रथ यात्रा निकाली जा रही है.भगवान जगन्नाथ सबकी मनोकामना पूर्ण करें.
