जमशेदपुर : उलीडीह ओपी पुलिस ने रंगदारी की मांग करने और सोशल मीडिया के जरिए हथियार लहराकर अपना फोटो अपलोड कर वायरल करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. पुलिस की गिरफ्त में आए युवकों में रितेश सिंह, अशोक गुप्ता और राजकुमार मुखिया उर्फ राज बच्चा शामिल है। मंगलवार को पटमदा डीएसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी, उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने तीनों को हथियार और मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
