जमशेदपुर: प्रथम भूमिहार महिला समाज द्वारा आज साकची स्थित होटल जीवा में सावन महोत्सव मनाया गया।कार्यक्रम में सभी महिलाओं ने अपने भूमिहार जाति की एकता का प्रदर्शन किया साथ ही साथ सावन क्वीन महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया गया । इसमें सर्वप्रथम रोली और कुमकुम का टीका लगाकर सभी का स्वागत किया गया फिर दीप प्रज्वलित और केक काटा गया।जिसके बाद सर्वप्रथम गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत कार्यक्रम की शुरुआत की गई । कार्यक्रम में कार्यकारिणी सदस्य में करुणा सिंह,सुधा कुमारी,सुरभि सिंह, वीणा सिंह,अर्चना सिंह,सीमा राय, मधु कुमारी का विशेष योगदान रहा ।
सभी समाज की महिलाओ ने सावन महोत्सव मे जमकर मस्ती की। सावन के गीतों पर महिलाएं खुद नृत्य करती हुई नज़र आई । सभी अपने हाथो पर मेहंदिया लगवाई हुई थी इस कार्यक्रम मे बहुत सारे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
