बोकारो, झारखंड : बंदर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां वीडियो में देखा जा सकता है सिविलियन के अलावा वर्दी पहने होमगार्ड के जवान बंदर के ऊपर दे दना दन लाठी भांजते दिखाई दे रहे हैं।
बोकारो में सेक्टर 11 के लोग तीन दिनों से बंदर के आतंक से खौफ जदा थे, इन तीन दिनों में बंदर ने लगभग 15 लोगों को काटकर घायल कर चुका है । इनमे से कइयों का इलाज निजी अस्पतालों में कराया गया । शनिवार को सीआईएसएफ के जवान तथा होमगार्ड के जवान के साथ-साथ रांची से आई टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को काबू कर पाए। इसके बाद कुछ लोगों का गुस्सा बंदर के ऊपर इस कदर फूट पड़ा कि दे दना दन लाठी बरसते हुए बेरहमी उसकी पिटाई कर दी जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और यह वीडियो वायरल हो रहा है। बंदर के आतंक की जानकारी वन विभाग को भी दी गई ,इसके बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मी बंदर को रेस्क्यू कर पिंजरे में डाल दिया। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बंदर को पीटे जाने के कृत को भी संज्ञान में लेते हुए इस पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है । इधर बंदर के पकड़े जाने के बाद सेक्टर 11 के लोगों ने राहत की सांस ली है।
