आतंक का पर्याय बना बंदर 15 लोगों को कर चुका है घायल बंदर का किया गया रेस्क्यू उससे पहले बेजुबान की बेरहमी से लाठी डंडों से कर दी गई पिटाई।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बोकारो, झारखंड : बंदर की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां वीडियो में देखा जा सकता है सिविलियन के अलावा वर्दी पहने होमगार्ड के जवान बंदर के ऊपर दे दना दन लाठी भांजते दिखाई दे रहे हैं।

बोकारो में सेक्टर 11 के लोग तीन दिनों से बंदर के आतंक से खौफ जदा थे, इन तीन दिनों में बंदर ने लगभग 15 लोगों को काटकर घायल कर चुका है । इनमे से कइयों का इलाज निजी अस्पतालों में कराया गया । शनिवार को सीआईएसएफ के जवान तथा होमगार्ड के जवान के साथ-साथ रांची से आई टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बंदर को काबू कर पाए। इसके बाद कुछ लोगों का गुस्सा बंदर के ऊपर इस कदर फूट पड़ा कि दे दना दन लाठी बरसते हुए बेरहमी उसकी पिटाई कर दी जिसका वीडियो कुछ लोगों ने बना लिया और यह वीडियो वायरल हो रहा है। बंदर के आतंक की जानकारी वन विभाग को भी दी गई ,इसके बाद वन विभाग के अधिकारी व कर्मी बंदर को रेस्क्यू कर पिंजरे में डाल दिया। वन विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए बंदर को पीटे जाने के कृत को भी संज्ञान में लेते हुए इस पर जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है । इधर बंदर के पकड़े जाने के बाद सेक्टर 11 के लोगों ने राहत की सांस ली है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जमानत जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्प सचेतक सत्तारूढ दल के सोनाराम सिंकु व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास लिए तथा पहचानकर्ता के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बने ।

उपायुक्त चंदन कुमार नें एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0″ संबंधित जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति और विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों एवं अन्य वन्य जीवों की मृत्यु के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ की बैठक।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जमानत जगन्नाथपुर विधायक सह उप मुख्प सचेतक सत्तारूढ दल के सोनाराम सिंकु व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर दास लिए तथा पहचानकर्ता के रूप में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर बने ।

उपायुक्त चंदन कुमार नें एक पेड़ मां के नाम अभियान-2.0″ संबंधित जिला स्तरीय वृक्षारोपण समिति और विद्युत स्पर्शाघात से हाथियों एवं अन्य वन्य जीवों की मृत्यु के रोकथाम हेतु गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के सदस्यों के साथ की बैठक।