जमशेदपुर : पवित्र श्रावण मास के चौथे सोमवारी के पावन अवसर पर शहर के प्रसिद्ध जंबू अखाड़ा समिति द्वारा मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले एवं संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणबीर मंडल, अध्यक्ष बृज किशोर सिंह के नेतृत्व में मंदिर परिसर में विधि विधान से पूजन कर श्रद्धा एवं भक्ति के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
कलश यात्रा में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। यह कलश यात्रा स्वर्णरेखा नदी से जल भर कर संकल्पित कर मानगो बड़ा गोलचक्कर, एम.जी.एम, अपेक्स अस्पताल, कुम्हारपारा के सामने से होते हुए वापस श्री श्री लिंगेश्वर नाथ मंदिर, जंबू अखाड़ा प्रांगण में पहुंचकर बाबा लिंगेश्वर नाथ जी का जलार्पण किया गया। इस यात्रा में एक सेट सिंग बाजा, एक डीजे गाड़ी, एक सेट डंका ताशा पार्टी,एक झांकी गाड़ी जिसपर भगवान शिव परिवार(शिव जी, पार्वती माता, भगवान कार्तिक, गणेश जी)की प्रस्तुति की गई।
एक वाहन में बाबा बर्फानी आकर्षक 4फिट के शिवलिंग को दर्शाया गया।एक वाहन में विशाल एंड ग्रुप द्वारा भजनों को प्रस्तुत किया गया। इस धार्मिक का आयोजन में संयुक्त रूप से रोटरेक्ट क्लब का भी सहयोग रहा।मंदिर कमेटी द्वारा विषेश तौर पर श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जलाभिषेक के लिए अरघा की व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओं के बीच पुडी, सब्जी, बुंदिया का पेकिंग प्रसाद वितरण किया गया साथ ही साथ शीतल जल एवं गरमा गरम चाय की भी व्यवस्था की गई थी।
इस यात्रा में भाजपा प्रवक्ता आदरणीय बड़े भैया श्रीमान अमरप्रीत सिंह काले, समाजसेवी पप्पू सिंह, जूगुन पांडे, प्रिंस सिंह, इंटक नेता विजय खां, संजीव श्रीवास्तव जी, सुमित शर्मा जी, सुमित श्रीवास्तव,राजीव जी, राजेश सिंह बम, राजन सिंह जी,प्रहलाद लोहरा, बलबीर मंडल,काकुली मुखर्जी, रितिका श्रीवास्तव, आरती मुखी, रंजीता रॉय, लखी मुंडा ,सुलोचना मुंडा, संध्या दास, सविता दास, नमिता उपाध्याय,सविता सिंहा, संतोषी साहू, सुनीता साहू, नमिता सिंह, पिंकी प्रसाद, महालक्ष्मी जी,मीरा सिंह, रीना महानंद, अंजलि, प्रीति, लक्ष्मी सरकार, गीता कुंडू, ममता, मनोरमा सिंह, रीता सिंह, शिवानी सिंह एवं अन्य शामिल हुए।
