साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला के निकट तिलकधारी कुआं के पास रहने वाले नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के घर में सुबह के समय ईडी की टीम ने छापामारी की ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

साहिबगंज, झारखंड

साहिबगंज नगर थाना क्षेत्र के बंगाली टोला के निकट तिलकधारी कुआं के पास रहने वाले नवीन कुमार दास उर्फ बबलू कबाड़ी के घर सुबह करीब 7 बजे ईडी की टीम छापामारी की है|

जिसमें ईडी के दो अधिकारी सहित सीआरपीएफ के आधा दर्जन जवान शामिल हैं।वहीं फिर एक बार ईडी की टीम ने दबिश देखने को मिला है।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ईडी ने मंगलबार की सुबह 7 बजे से साहिबगंज में तीन जगहों पर छापेमारी कर रही हे।संतोषबकुमार गुप्ता स्क्रैप डीलर का काम करते है।संतोष गुप्ता भाजपा नगर अध्यक्ष सुबोध दास के चचेरे भाई है। झारखंड के साहिबगंज में एक ठिकाने पर छापेमारी कर रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जीएसटी से जुड़े मामले को लेकर गोवा ब्रांच की ईडी टीम साहिबगंज के बंगाली टोला पहुंची है और बबलू कबाड़ी के ठिकाने पर कागजात खंगाल रही है।उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीती सात अगस्त को भी ईडी ने 750 करोड़ रुपये के फर्जी जीएसटी चालान बनाने के मामले में झारखंड, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में छापेमारी की थी। धन शोधन निवारण अधिनियम पीएमएलए के तहत तीन राज्यों में 12 परिसरों पर छापेमारी की गयी थी

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें