रामगढ़,झारखण्ड सयाल डी पीएसएमई कंपनी में घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दें पर्चा छोड़ा,कंपनी के वर्करों में भय का माहौल बना।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रामगढ़, झारखण्ड

रामगढ़ जिले के सयाल डी परियोजना पीएसएमई कंपनी में घात लगाए अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए,

घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव गोस्वामी, इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता, शिवलाल गुप्ता घटनास्थल पहुंचकर जांच पड़ताल कर कंपनी के लोगों से पुछताछ की गई,घटना के संबंध में पीएसएमई कंपनी इंचार्ज कुंदन व सिक्योरिटी गार्ड ने बताया एक ब्लेक स्कूटी पर सवार होकर दो लोग पहुंचे थे। और एक राउंड कंपनी के मेन गेट में फायरिंग कर पर्चा छोड़कर वापस सयाल की ओर भाग निकला, अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग में गेट पर छेद हो गई,पूरे मामले पर पुलिस द्वारा कुछ स्पष्ट नहीं किया गया है कि घटना किस गिरोह के द्वारा दी गई है।

 

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।

घाटशिला विधानसभा के लोग इस चुनाव में पूरे झारखंड को संदेश देंगे की जनता जब चाहे गद्दी से उतार सकती है : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी। भाजपा को वोट दे, दामपाड़ा कानीमोहाली में किसानों के लिए बृहद चेक डैम का निर्माण करूंगा : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन।

मुण्डूई मैदान में बदना पर्व के अवसर पर झूमर मेला देख कर लौट रही 11 वर्षिय नबालिग के साथ पांच युवक नें किया सामुहिक दुष्कर्म,चार गिरफ्तार, घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश, आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग।