हजारीबाग, झारखंड
हजारीबाग का बड़कागांव एक बार फिर सुर्खियों में है। दरअसल पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने ऋतिक कंपनी पर अवैध खनन और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।

इस बाबत केरेडारी थाना में आवेदन में दिया है। ऋतिक कंपनी ने सारे आरोप को खारिज कर दिया है और कहा है। कि निजी लाभ और गैर कानूनी ढंग से मुआवजा पाने के लिए पूरा आरोप लगाया जा रहा है। ऋतिक कंपनी के योजना प्रमुख सतीश कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि 1 अगस्त से माइंस योगेंद्र साहू और उनके समर्थकों ने बंद कर दिया। 16 अगस्त के देर शाम उत्खनन का कार्य शुरू किया गया। जिसमें कंपनी को 12 करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। एक ओर अंबा प्रसाद उनके पिता योगेंद्र साव और भाई अंकित कुमार 13- 14 अगस्त को मामला सुलझाने के लिए हैदराबाद गए थे। और सीएम राजेश से मुलाकात करने के लिए गई थी। मामला सुलझाने की बात करने के बाद 14 अगस्त को फिर से माइंस क्षेत्र में अशांति फैलाने का काम किया हैं। 15 अगस्त को अंबा प्रसाद के भाई अंकित ने व्हाट्सएप कॉल में बात किए, 16 अगस्त को फिर से माइनिंग क्षेत्र में हंगामा किया गया, यही नहीं 12 अगस्त को योगेंद्र साव और उनके समर्थकों ने मारपीट किया, 1 अगस्त को कंपनी के तीन लोगों को घंटों बंधक बनाकर रख लिया. पदाधिकारी सतीश कुमार ने कहा गैर कानूनी मांग है, पूरी नहीं की जाएगी, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने जो ऑडियो रिलीज किया है वह ट्रिंप ऑडियो है। जो भी आरोप लगाया जा रहा है, वह सारे गलत है. आधा अधूरा बात का ऑडियो दिखाकर भ्रमित किया जा रहा है. योजना प्रमुख ने कहा कि सुरक्षा दृष्टिकोण के कारण वह कैमरा के सामने बोलने में सक्षम नहीं है।










