जमशेदपुर, झारखंड वर्दी धारी ने हड़प्पा जमीन।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर, झारखंड

जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत तिलका गढ़ का रहने वाला अवसान सरदार के घर में भाड़े पर रहने वाला पुलिसकर्मी सनातन सरदार ने जमीन हरप लिया है।

वैसे पूरा परिवार डरा सहमा है आज पूरा परिवार एसपी दरबार पहुंच एसपी से न्याय का गुहार लगाया है। जिस भागीदार को यह मकान दिया था उसे मकान को तोड़कर अब वह पुलिस वाला बिल्डिंग बन रहा है. वैसे जमीन का मालिक का कहना है की ₹800 प्रति माह भाड़ा पर मकान दिया था और अब पुलिस डरा धमका कर मकान बना रहा है.हालांकि न्याय की गुहार लगाने के स्थानीय थाना पहुंचा लेकिन थानेदार ने भी से भगा दिया अब एस पी दरबार पहुंच एसपी से न्याय का गुहार लगाया है.वैसे वर्दी का रोब ऐसा जमीन हरपाने पर पुलिस कुछ नहीं बोल नहीं रही है.अब तो वर्दी वाला ही भूमिया बन गया  है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में आगामी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के निमित्त मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दल व मान्यता प्राप्त राज्य राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक ।

सावधान ! घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग करने वाले छात्रों की अब खैर नहीं, चलेगा अनुशासनात्मक कार्रवाई का मजबूत चाबुक, रैगिंग के खिलाफ चलाया गया जागरूकता मुहिम, महाविद्यालय परिसर में किसी भी विद्यार्थी को कोई परेशानी हो, तत्काल मुझे सूचित दे- प्राचार्य डॉ० पी. के. गुप्ता।