जमशेदपुर, झारखंड
जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत तिलका गढ़ का रहने वाला अवसान सरदार के घर में भाड़े पर रहने वाला पुलिसकर्मी सनातन सरदार ने जमीन हरप लिया है।
वैसे पूरा परिवार डरा सहमा है आज पूरा परिवार एसपी दरबार पहुंच एसपी से न्याय का गुहार लगाया है। जिस भागीदार को यह मकान दिया था उसे मकान को तोड़कर अब वह पुलिस वाला बिल्डिंग बन रहा है. वैसे जमीन का मालिक का कहना है की ₹800 प्रति माह भाड़ा पर मकान दिया था और अब पुलिस डरा धमका कर मकान बना रहा है.हालांकि न्याय की गुहार लगाने के स्थानीय थाना पहुंचा लेकिन थानेदार ने भी से भगा दिया अब एस पी दरबार पहुंच एसपी से न्याय का गुहार लगाया है.वैसे वर्दी का रोब ऐसा जमीन हरपाने पर पुलिस कुछ नहीं बोल नहीं रही है.अब तो वर्दी वाला ही भूमिया बन गया है।
