चाईबासा: चाईबासा सदर थाना क्षेत्र की बरकंदाज टोली में बुधवार को मिट्टी के घर की दीवार गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
बताया जाता है कि बरकंदाज टोली निवासी सुनीता कुजूर (35 वर्ष) व उसकी बहन अनीता कुजूर बुधवार की दोपहर घर में भोजन बना रही थीं. इसी दौरान घर की मिट्टी की दीवार अचानक गिर पड़ी. दोनों बहनें मलबे में दब गईं. मोहल्ला वासियों ने आनन-फानन में दोनों को मलबे से बाहर निकल कर सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने सुनीता कुजूर को मृत घोषित कर दिया.बताया जाता है कि लगातार बारिश के कारण मिटटी की दीवार धंस जाने से यह घटना घटी. स्थानीय लोगों के अनुसार सुनीता कुजूर के पति का पहले ही निधन हो चुका है. उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं.
दोनों बहनों की शादी एक ही घर में दो भाइयों के साथ हुइ थी. जिससे दोनों एक ही घर में साथ रहती थीं.










