दिल्ली : दिल्ली प्रवास के दौरान देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि डॉ. चिन्मय पंड्या जी ने माननीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी से संसदीय कार्यालय में सौजन्य भेंट की।
इस भेंट में 2026 में आयोजित होने वाले जन्मशताब्दी महोत्सव की भव्यता, उसकी राष्ट्रव्यापी व वैश्विक भूमिका, एवं समाज के सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और नैतिक पुनर्जागरण पर सारगर्भित चर्चा हुई। यह आयोजन एक जनांदोलन के रूप में उभरने वाला है, जिसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालुओं की सक्रिय सहभागिता होगी। यह भेंट राष्ट्र के नव निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल है।










