जामताड़ा दक्षिणबहाल गांव के जोड़िया में बना डायवर्सन टूटा, आवागमन बाधित, कार समेत बहे पांच लोग; एक की तलाश जारी।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जामताड़ा, झारखंड : मंगलवार रात को जामताड़ा जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित जामताड़ा देवघर मार्ग पर दक्षिण बहाल जोरिया पर बना डायवर्सन तेज पानी के दबाव में बह गया। इस घटना में एक कार में सवार पांच लोग फंस गए। काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार के साथ चार लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया। वहीं एक व्यक्ति लापता है, जिसकी खोजबीन के लिए प्रयास किया जा रहा है। लापता युवक जामताड़ा परिवहन विभाग का आउटसोर्सिंग कर्मी वेद प्रकाश बताया जा रहा है। हालांकि प्रशासन की ओर से घटना के बाद से ही लगातार रेस्क्यू और सर्च अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन अभी तक उसका कुछ कुछ पता नहीं चल पाया है।मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर सह जामताड़ा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लापता युवक की तलाश के लिए देवघर एनडीआरएफ की टीम को सूचना कर दी गई है। फिलहाल मछुआरे की मदद से तलाश जारी है।

Desh Live News
Author: Desh Live News

Leave a Comment

और पढ़ें