पाकुड़,,झारखंड : पाकुड़ में दुर्गापूजा के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। डीसी मनीष कुमार और एसपी निधि द्विवेदी ने सभी पूजा समितियों को साफ निर्देश दिए कि पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराना सबकी जिम्मेदारी है। डीसी मनीष कुमार ने कहा दुर्गापूजा हमारा साझा पर्व है। इसे शांति और सौहार्द के साथ मनाना हम सबकी जिम्मेदारी है। पूजा पंडाल पूर्व-निर्धारित स्थल पर ही बनाए जाएं। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ पोस्ट को सोशल मीडिया पर न डालें, प्रशासन इसकी कड़ी निगरानी कर रहा है। यदि किसी अप्रिय घटना की आशंका हो तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें। जिला प्रशासन पूरी सजगता के साथ व्यवस्था संभाल रहा है, लेकिन सहयोग आप सबका भी जरूरी है।
वहीं एसपी निधि द्विवेदी ने बताया कि पाकुड़ जिले में दुर्गापूजा हमेशा शांतिपूर्ण और पारंपरिक तरीके से होती रही है और इस बार भी हम सब मिलकर उसी परंपरा को कायम रखेंगे। हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। डीजे और अश्लील गानों पर पूरी तरह रोक रहेगी, केवल भक्ति और सांस्कृतिक संगीत ही बजेगा। विसर्जन जुलूस तय मार्ग से ही निकलेगा और पुलिस बल की मौजूदगी में ही होगा।
पूजा समितियों के वालिंटियर्स पहचान पत्र व टोपी पहनें और सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखें। प्रशासन सख्ती और संवेदनशीलता दोनों के साथ पर्व की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।
