घाटशिला महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के लिए प्रो. इंदल पासवान एवं सचिव पद के लिए प्रो. विकास मुंडा ने पद के लिए पेश की दावेदारी.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने अनुमंडल कार्यालय एसडीओ आफिस में घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में होने वाली उप चुनाव की तैयारी को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश, क्षेत्र भ्रमण कर ले रहे हैं जायजा।
मुराहिर जलाशय विस्थापित समिति चेंगजोड़ा के विस्थापितों ने अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, बुरुडीह डैम नौका परिचालन संचालन आदि में मांगी भागीदारी।