घाटशिला: घाटशिला महाविद्यालय से टाकू के कार्यकारिणी के चुनाव में प्रो. इंदल पासवान, राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष और वर्तमान टाकू कार्यकारिणी के महासचिव ने अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेशन किया। साथ ही राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षक प्रो० विकाश मुंडा ने भी सचिव पद के लिए नॉमिनेशन किया।दोनों शिक्षकों ने प्राचार्य डॉ. पी. के. गुप्ता के साथ घाटशिला महाविद्यालय शिक्षक संघ के सभी सदस्यों के संग चुनाव समिति के चेयरमैन डॉ. नरेश कुमार को नॉमिनेशन फॉर्म समर्पित किया।
मौके पर घाटशिला महाविद्यालय के शिक्षक संघ के सचिव प्रो. राम विनय कुमार श्याम, प्रो. महेश्वर प्रमाणिक, डॉ० संदीप चंद्रा, डॉ० मो0 सज्जाद, डॉ. कुमार विशाल, प्रो. सोमा सिंह, डॉ. संजेश तिवारी, प्रो. पूंजीशा बेदिया उपस्थित रहे।
